Bihar Bhakti Andolan

Bihar Bhakti Andolan
Bihar Bhakti Andolan with the victims of Koshi Disaster in 2008

बिहार-भक्ति क्या है ?

इस वीडिओ को अवश्य देखने का कष्ट करें.आप इसे बार बार देखेगें और अपने मित्रों को भी शेयर करेगें !

Dear Friends, Watch this video, created by Bihar Bhakti Andolan, you will watch it repeatedly then and will be inspired to Share it to All Your Friends : Bihar Bhakti Andolan.

Sunday, December 16, 2012

बिहार भक्ति आंदोलन का किशोर-किशोरियों के हित में अभियान


बिहार भक्ति आंदोलन का किशोर-किशोरियों के हित में अभियान :

कुछ दिनों पूर्व अरविंद पाण्डेय , पुलिस महानिरीक्षक , अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा सभी जिला पुलिस के प्रधान को इस विषय पर कार्यशालाएं आयोजित करने को कहा था.. कुछ जिलों में यह हुआ भी है.. अब , इसी अभियान के अगले चरण में, बिहार भक्ति आंदोलन और आज़ाद बचपन द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से छात्र-छात्राओं के बीच मल्टी मीडिया मोबाइल फोन के खतरों के प्रति जागरुक करने के लिए एक हैंडबिल तैयार किया गया है जो अभी सोनपुर मेला में चलाई जा रही सी आई डी की अपराध-निरोध-प्रदर्शनी में वितरित किया जाएगा साथ ही साथ आगामी कुछ ही समय बाद बिहार के पटना और दूसरे जिलों में पुलिस द्वारा विद्यालयों-महाविद्यालयों में प्रस्तावित कार्यशालाओं में भी छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किया जाएगा .. आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि आप इस हैंडबिल में अगर कुछ और जोड़ना चाहें तो निःसंकोच अपना सुझाव इस पेज पर लिखने का कष्ट करें जिसका समुचित उपयोग हमारी राज्यस्तरीय विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा किया जाएगा .

-- Bihar Bhakti Aandolan Trust

1 comment:

DR VIMAL said...

ऐसा पहली बार है जब श्री अरविन्द पाण्डेय के लम्बे समय के किये गए प्रयास से अब बिहार पुलिस का नया चित्र लोगो के जेहन में उभर रहा है, हो सकता है की इस तरह की प्रतिभा और भी पदाधिकारियो में हो लेकिन वो जमीं पर अपना कार्य नहीं कर पाते है,ऐसा लाखो में एक पदाधिकारी ही कर पाते है| मै अभी तक ऐसा बहुअयामी प्रतिभा का धनी पदाधिकारीनहीं देखा हु | जितना कार्य पाण्डेय सर कर चुके है,उसका ५०प्रतिशत भी दुसरे पदाधिकारी कर पाए तो पुरे भारत में सुशासन की स्थापना हो जाये| जो भी बात मै लिख रहा हु उसमे खरी सच्चाई है,क्योकि मै पुलिस विभाग को बचपन से जानता हु|