Bihar Bhakti Andolan

Bihar Bhakti Andolan
Bihar Bhakti Andolan with the victims of Koshi Disaster in 2008

बिहार-भक्ति क्या है ?

इस वीडिओ को अवश्य देखने का कष्ट करें.आप इसे बार बार देखेगें और अपने मित्रों को भी शेयर करेगें !

Dear Friends, Watch this video, created by Bihar Bhakti Andolan, you will watch it repeatedly then and will be inspired to Share it to All Your Friends : Bihar Bhakti Andolan.

Sunday, January 24, 2010

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर --अरविंद पाण्डेय का गायन

कल, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग ने उन्हें
संगीतमय श्रद्धाजलि देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमे भारतीय प्रशासनिक सेवा के
वरीय अधिकारी श्री के . सी .साहा का वायलिन वादन और अरविंद पाण्डेय , भारतीय पुलिस सेवा, का गायन आयोजित था..
दैनिक हिन्दुस्तान ने कार्यक्रम से सम्बंधित समाचार प्रकाशित किया.जो आपके लिए प्रस्तुत है..
इस कार्यक्रम में अरविंद पाण्डेय ने गायन के साथ अपने वक्तव्यों में भ्रष्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों के
कारण देश को हो रहे नुकसान का प्रखर चित्रण किया जो इस समाचार में रोचक रूप से पढ़ने लायक है ..
बिहार सरकार के कला संकृति विभाग के सचिव 1989 बैच के भारतीय प्रसासनिक सेवा अधिकारी
श्री विवेक कुमार सिंह द्वारा बिहार के सांस्कृतिक-साम्राज्य के विस्तार
के लिए हाल के दिनों में अत्यंत महत्वपूर्ण सार्थक प्रयास किये गए है ..
विभाग द्वारा प्रति सप्ताह दो सांस्कृतिक कार्यक्रम
कराये जाते हैं जिसमे देश के प्रसिद्द कलाकारों को सादर आमंत्रित किया जाता  है ,, 


इसी कार्यक्रम में
दिनांक 23 जनवरी २०१० को श्री अरविंद पाण्डेय ने गीतों की प्रस्तुति के क्रम में कहा कि आगामी समय
में भारत को महाशक्ति बनने और बनाने के लिए आवश्यक है कि बिहार का का सार्वभौम सशक्तीकरण किया जाय.उन्होंने कहा कि
बिहार का औग्योगीकरण, इस सशक्तीकरण का प्रथम चरण होना चाहिए. .जिस राज्य में देश की कुल जनसंख्या
के दस प्रतिशत लोग निवास करते हो उस राज्य का उद्योग-विहीन होना , उस राज्य के श्रमिको और युवाओं का रोज़गार के लिए राज्य से बाहर जाकर
रहना, राज्य की अर्थव्यवास्था और उसके सशक्तीकरण में प्रमुख बाधा है ..


नौ करोड़ बिहारियों द्वारा संकल्पित सुशासन-नीति के अंतर्गत प्रवर्तित इन कार्यक्रमों को व्यापक जन प्रशंसा मिल रही है
..


अनुराग पाण्डेय ..

5 comments:

रजनीश said...

If you not take my words as butter and cake, I want to say you versatile genius. Indeed you are.

Ajay Tripathi said...

Aapka prayaash atyant saraahneeya hai...

Er. AMOD KUMAR said...

"बिहार का औधोगीकरण , सशक्तीकरण का प्रथम चरण में होगा" , चुनाव के पूर्व लग भग सभी पार्टी के मुख्य मुद्दा में रहता है , पता नहीं चुनाव ख़त्म होते ही ये सारे मुद्दा कहाँ गायब हो जाता है , आज बिहार के लोग चारो तरफ पीटे जा रहे है , अगर यहाँ नए नए उद्योग लगेंगे तो उन्हें कही पलायन करने की जरुरत ही नहीं परेगी | सब लोग इस पर ध्यान केन्द्रित करे और सरकार पर दवाब बनाये फिर देखिये बिहार भारत की सोने की चिडया कहलाने लगेगी|

lalit shankar said...

आपका प्रयास सराहनीय, अनुकरणीय , वन्दनीय है. हम सब आपके साथ हैं.

वाणी गीत said...

सरकारी पद पर रहते हुए नेताओं और आला अफसरों को चेताने की मुहीम ...गज़ब है आपका साहस भी गायन पहले भी सुन चुकी हूँ ....आपकी बहुमुखी प्रतिभा प्रशंसनीय है .....
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ....!!

पृष्ठभूमि का नीला रंग आँखों में चुभता है ...यदि इसे बदल सके तो ....