Bihar Bhakti Andolan

Bihar Bhakti Andolan
Bihar Bhakti Andolan with the victims of Koshi Disaster in 2008

बिहार-भक्ति क्या है ?

इस वीडिओ को अवश्य देखने का कष्ट करें.आप इसे बार बार देखेगें और अपने मित्रों को भी शेयर करेगें !

Dear Friends, Watch this video, created by Bihar Bhakti Andolan, you will watch it repeatedly then and will be inspired to Share it to All Your Friends : Bihar Bhakti Andolan.

Wednesday, September 21, 2011

Bihar Police Song by Aravind Pandey IPS 1988 Bihar Cadre .wmv



Bihar Police Song by Aravind Pandey..IPS 1988.

This is the First Inspirational Song of Bihar Police ,Created by Aravind Pandey..This was written , Composed and Sung by Aravind Pandey in 2003 and was released in an Album by Venus.. 


आरक्षी हम नौजवान हैं.
हम बिहार की आन बान हैं.

अपने खून से इतिहासों के,
पन्नों पर लिखते निशान हैं.

आरक्षी हम नौजवान हैं.
हम बिहार की आन-बान हैं.


१.
बारूदों से भरी राह पर हम बेफिक्र बढे जाएँ.
हम काँटों का हार बनाकर इक दूजे को पहनाएं.

जन जन की रक्षा को हम सब, अपना तन मन धन खोएं .
हम जगते रातों को जिससे सुख की नींद सभी सोएं.

हम हैं खून बहाते अपना, हमें यही इक चाह.
सबकी हो खुशहाल ज़िंदगी , भरे न कोई आह.

रहे सदा खुशहाल हमारा 
भारत जो हम सब का प्यारा.

जब जब जनता हमें पुकारे 
हम देते हैं उसे सहारा.

जय बिहार जय हिंद.
जय बिहार जय हिंद.

आरक्षी हम नौजवान हैं.
हम बिहार की आन-बान हैं.

२ .
नगर-नगर बन-बन पर्वत पर 
हम दिन रात गश्त करते हैं.

उग्रवाद का जाल तोड़कर 
हम आगे बढ़ते चलते हैं.

अपराधी के सीने पर जब 
गरज उठें बंदूकें अपनी .

मानव का अधिकार बचे,
लग जाय जान की बाज़ी अपनी.

हम मिट जाँय मगर विजयी हो अमर बिहार महान .
पुलिस आज है तुम्हें दे रही अपना यह पैगाम-

जिओ तो ऐसे जिओ कि जिससे लोग तुम्हारा मान करें.
मरो तो ऐसे मरो तुम्हारे लिए ये दुनिया आह भरे.

जिस मिट्टी में जनम लिया है,
जिस माता का दूध पिया है,
जिस कूएँ ऩे प्यास बुझाई ,
क्या कुछ तुमने उसे दिया है.

आरक्षी हम नौजवान हैं.
हम बिहार की आन बान हैं.


-----Aravind Pandey

1 comment:

Anonymous said...

IT IS REAL TRU
THANKS
BRAHMA KUMAR SHUKLA VINDHYACHAL UP
9839508094, 9935059641, 05442207575