
पंचायत चुनाव के विवाद को दूर करने के लिए सोमवार को डीआईजी कार्यालय में बिहार भक्ति आंदोलन आयोजित की गयी जिसमें दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बनायी गयी। तिरहुत क्षेत्र के डीआईजी अरविन्द पाण्डे ने बताया कि पश्चिम डीएसपी पंकज कुमार रावत नौ मार्च को सरैया प्रखंड की दातापुर पचभीरवा पंचायत में बिहार भक्ति आंदोलन करेंगे। चुनावी विवाद के कारण गांव में मारपीट की घटनाएं घट रही है। इन कारणों से बाढ़ राहत एवं पुनर्वास योजना ठप है। अपहरण के प्रयास, मारपीट, लूटपाट के कई मामले में चल रहे हैं। डीआईजी ने पंचायत के दोनों पक्षों की बातें सुनीं। ग्रामीणों ने मुखिया मुन्नी देवी पर अनियमितता का आरोप लगाया। वहीं मुन्नी देवी ने बतायी कि दिनेश सिंह की पत्नी चुनाव हार गयी थी। ऐसी स्थिति में उनके समर्थक वोट नहीं देने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट की जा रही है। पिछले वर्ष 15 अप्रैल को अपहरण का प्रयास किया गया था जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है। आरोप -प्रत्यारोप के कारण विकास ठप है। डीआईजी की सलाह पर दोनों पक्ष ने बिहार भक्ति सभा में विवाद दूर करने का निर्णय लिया है।