
समस्या आने पर घबरायें नहीं, अवगत करायें, तभी समस्या का समाधान हो पायेगा। जब तक जनता का सहयोग नहीं मिलेगा अपराध मुक्त होना मुश्किल है। उपरोक्त बातें तिरहुत रेंज के डीआईजी अरविंद पांडेय ने उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि आर्म्स के लिए जिनका भी आवेदन पड़ा है, उसकी जांच कर निपटारा किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद् के अध्यक्ष मोतीलाल छापडि़या ने किया। मंच संचालन उपाध्यक्ष डा.कृष्ण मुरारी टेकमानी और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अनुप कुमार ककरानिया ने किया। कार्यक्रम में बैंकिंग समिति के अध्यक्ष श्री राम बंका ने शहर की विभिन्न समस्याओं और विधि व्यवस्था पर प्रकाश डाला। श्याम लाल पोद्दार ने शहर की यातायात की समस्या से डीआईजी को अवगत कराया। दिलीप तुलस्यान ने पुलिस विभाग में लंबित पासपोर्ट आवेदन की स्थिति पर विचार रखा। अंतेश सिंह ने पेट्रोलियम डीलर के यहां हुई अपराध की घटना की चर्चा करते हुए गश्ती में मुस्तैदी लाने की अपील की।