Bihar Bhakti Andolan

Bihar Bhakti Andolan
Bihar Bhakti Andolan with the victims of Koshi Disaster in 2008

बिहार-भक्ति क्या है ?

इस वीडिओ को अवश्य देखने का कष्ट करें.आप इसे बार बार देखेगें और अपने मित्रों को भी शेयर करेगें !

Dear Friends, Watch this video, created by Bihar Bhakti Andolan, you will watch it repeatedly then and will be inspired to Share it to All Your Friends : Bihar Bhakti Andolan.

Sunday, January 17, 2010

पुलिस आज है तुम्हें दे रही अपना यह पैगाम...



 आज भी इस देश के आम लोग, जिनकी कोई पैरवी नहीं होती , पुलिस के नाम से कपकपा जाते है ..वहीं ,  इस देश में एक ऐसे पुलिस अधिकारी भी हैं जो अपने साथी पुलिस कर्मियों का आह्वान करते है कि वे सभी अपने वेतन के एक हिस्से का दान करे और उससे कम्बल खरीदकर , उन असहाय लोगो के बीच पुलिस - वर्दी में ही जाकर बाटें जाय जिनकी उपेक्षा करते हुए, इस कंपकपाती  ठण्ड में,  समाज के सभ्य  और संभ्रांत लोग, इस ठण्ड से बचने के लिए बड़े शहरों के बड़े क्लबों और होटलों में वारूणी की शरण ले रहे हैं ..
इन पुलिस अधिकारी का नाम है आनंद  शंकर जो इस समय बिहार में शायद आध्यात्मिक - हस्तक्षेप के  कारण , पुलिस महानिदेशक के पद पर विराजमान हैं ..श्री आनंद शंकर १९७३ बैच के आई पी एस अधिकारी हैं .

शायद ऐसे ही एक दिन के लिए मैंने यह गीत लिखा था ...यह गीत मैंने २००३ में लिखा था जब मैं बिहार सैन्य पालिक का समादेष्टा था..इसे मैंने संगीतबद्ध कर अपनी आवाज़ में रिकार्ड कराया था ...

सैन्य पुलिस के हम जवान  हैं
हम भारत की आन बान हैं.

नगर नगर वन वन पर्वत पर
हम दिनरात गश्त करते हैं
उग्रवाद का जाल तोड़कर
हम आगे बढ़ते चलते हैं

अपराधी के सीने पर जब
गरज उठें बंदूकें अपनी


मानव  का अधिकार बचे
लग जाय जान की बाज़ी अपनी

हम मिट जाँय मगर विजयी हो
भारत मेरा महान
पुलिस आज है तुम्हें दे रही
अपना यह पैगाम

जियो तो ऐसे जियो कि जिससे
लोग तुम्हारा मान करें
मरो तो ऐसे मरो
तुम्हारे लिए ये दुनिया आह भरे

जिस मिट्टी में जनम लिया है
जिस माता का दूध पिया है
जिस कुँए ने प्यास बुझाई
क्या कुछ तुमने उसे दिया ..

सैन्य पुलिस के हम जवान  हैं
हम भारत की आन बान हैं.


-- अरविंद पाण्डेय

8 comments:

Er. AMOD KUMAR said...

कभी किसी ने सोच भा ना था जिसको पूरा कर दिखाया हमारे बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री आनंद शंकर जी ने , हम बिहार वासी कोटि कोटि से उन्हें धन्यवाद देते है प्रणाम करते है , अख़बार पढ़ कर लगा की गरीबो की ख्याल करनेवाले बिहार के प्रथम पुलिस महानिदेशक है | हम धन्यवाद देते है बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश जी को जिन्होंने इतने अच्छे पुलिस अधिकारी को बिहार में पदस्थापित किया | आज हम सब गौरवान्वित है की सभी लोग को इतने अच्छे पुलिस महानिदेशक मिले जो की बिहार के गौरव है |
आमोद कुमार, पटना, M-993347-23356

Er. AMOD KUMAR said...

कभी किसी ने सोच भा ना था जिसको पूरा कर दिखाया हमारे बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री आनंद शंकर जी ने , हम बिहार वासी कोटि कोटि से उन्हें धन्यवाद देते है प्रणाम करते है , अख़बार पढ़ कर लगा की गरीबो की ख्याल करनेवाले बिहार के प्रथम पुलिस महानिदेशक है | हम धन्यवाद देते है बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश जी को जिन्होंने इतने अच्छे पुलिस अधिकारी को बिहार में पदस्थापित किया | आज हम सब गौरवान्वित है की सभी लोग को इतने अच्छे पुलिस महानिदेशक मिले जो की बिहार के गौरव है |
आमोद कुमार, पटना, M-93347-23356

Er. AMOD KUMAR said...

कभी किसी ने सोच भा ना था जिसको पूरा कर दिखाया हमारे बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री आनंद शंकर जी ने , हम बिहार वासी कोटि कोटि से उन्हें धन्यवाद देते है प्रणाम करते है , अख़बार पढ़ कर लगा की गरीबो की ख्याल करनेवाले बिहार के प्रथम पुलिस महानिदेशक है | हम धन्यवाद देते है बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश जी को जिन्होंने इतने अच्छे पुलिस अधिकारी को बिहार में पदस्थापित किया | आज हम सब गौरवान्वित है की सभी लोग को इतने अच्छे पुलिस महानिदेशक मिले जो की बिहार के गौरव है |
आमोद कुमार, पटना, M-993347-23356

Er. AMOD KUMAR said...

कभी किसी ने सोच भा ना था जिसको पूरा कर दिखाया हमारे बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री आनंद शंकर जी ने , हम बिहार वासी कोटि कोटि से उन्हें धन्यवाद देते है प्रणाम करते है , अख़बार पढ़ कर लगा की गरीबो की ख्याल करनेवाले बिहार के प्रथम पुलिस महानिदेशक है | हम धन्यवाद देते है बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश जी को जिन्होंने इतने अच्छे पुलिस अधिकारी को बिहार में पदस्थापित किया | आज हम सब गौरवान्वित है की सभी लोग को इतने अच्छे पुलिस महानिदेशक मिले जो की बिहार के गौरव है |
आमोद कुमार, पटना, M-993347-23356

Unknown said...

बहुत ही अच्छी कविता है .....
हम लोग पटना पुलिस को कोटि कोटि नमस्कार करते है ...जय हो....
पर पता नहीं क्यों पुलिस से डर तो मुझे अभी तक लगता हैं

Er. AMOD KUMAR said...

आपका सारा सपना पूरा होगा देखिये डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस आनंद शंकर जी कितना बड़ा काम कर रहे है |
डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस आनंद शंकर जी को बहुत बहुत धन्यवाद | सब लोग के ने कहा अब बिहार अपना है | खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को डीजीपी ने उठाया। इस से बड़ी बात क्या हो सकती है | मेरे तरफ से सभी लोगो को प्रणाम, जय हिंद

Unknown said...

MANY MANY THANKS TO RESPECTED DGP SHRI ANAND SHANKAR JEE FOR DOING THIS GREAT JOB.
EKTA

Unknown said...

इतने बड़े माहत्मा बिहार पुलिस महानिदेशक श्री आनंद शंकर जी को मै धन्यवाद देती हूँ , प्रणाम करती हूँ , भगवान इनको मेरी भी आयु दे ताकि ये इसी तरह गरीबो का दर्द बांटे |
डॉ राधिका सिन्हा